ब्रेकिंग न्यूज़

 शाहीन बाग प्रदर्शन : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, 10 फरवरी को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे धरना-प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस प्रदर्शन के कारण 55 दिन से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग का रास्ता बंद है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई 10 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है। 8 फरवरी यानी कल होने वाले चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि दिल्ली में होने वाली वोटिंग से पहले इस याचिका को सुना जाए, इसपर कोर्ट ने कहा कि इसीलिए याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने कहा कि हम समझते हैं कि समस्या है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद होने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया गया है। इस याचिका में ये भी मांग की गई है कि कोर्ट पुलिस को ये देखने का निर्देश दे कि वहां भाषण देने वालों का किस संगठन से संबंध है और कहीं उनका इरादा देशविरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़काना तो नहीं है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook