ब्रेकिंग न्यूज़

 UP के सीतापुर में दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव, दम घुटने से सात लोगों की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कालीन फैक्ट्री में गैस कर रिसाव हो गया। दम घुटने से फैक्ट्री में मौजूद सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 युवक, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाके में लोग दहशत में हैं। पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। कस्बा इंचार्ज अजय रावत ने सात मौतों की पुष्टि की है।

घटना सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर की है। जानकारी के मुताबिक, कालीन फैक्ट्री में दरी की रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान गैस का रिसाव हुआ और दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कानपुर के रहने वाला अतीक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार भी यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा, बेटी आयशा, बेटा अफरोज, फैशल की भी दम घुटने से मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook