ब्रेकिंग न्यूज़

 बीजेपी के पक्ष में वोट मांगने गई थी सपना चौधरी लोगों से पूछा- ‘किसको विजयी बनाना है’, लोग बोले- ‘केजरीवाल को’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को टक्कर देने के लिए भाजपा ने ना सिर्फ अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा हुआ है, बल्कि कैंपेन में मशहूर कलाकारों की सहायता भी ले रही है।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले चुकीं मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रचार के लिए घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि वह किसे विजयी बनाएंगे, जिस पर लोगों ने उन्हें बड़ा ही हैरान करने वाला जवाब दिया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, मशहूर हरियाणवी डांसर-सिंगर और अभिनेत्री सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, स्टेज पर सबके साथ मौजूद सपना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम अभी भी एक नंबर पर हैं और वैसे भी एक नंबर पर ही हैं। तो कमल का बटन दबाइए और किसको विजयी बनाना है?” सपना चौधरी के इस सवाल पर लोगों का जवाब आता है, “केजरीवाल को…”।

हैरान करने वाली बात है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, जब सपना चौधरी ने दोबारा दोहराया कि किसको जिताना है तब भी लोगों ने कहा, “केजरीवाल को।” जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की बीच एक हंसी का माहौल बन जाता है। बता दें कि, सपना चौधरी पिछले साल जुलाई महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook