कभी थे AAP के अब बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले कपिल मिश्रा, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
नई दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी प्रमुख सियासी दल इस चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें तो यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही अब तीनों ही प्रमुख सियासी दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। खास तौर से इस चुनाव में दावेदारी कर रहे पार्टी उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। यही नहीं अब दिल्ली चुनाव में 'पाकिस्तान की एंट्री' भी हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा, '???????????????????? ???????? ???????????????????????????????? 8???????? ???????????????????????????????? ????????????????????, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।' कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के साथ ही दिल्ली चुनाव में 'पाकिस्तान' की एंट्री हो गई। यही नहीं आम आदमी पार्टी के बागी नेता और बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में पाकिस्तान की एंट्री का जिक्र किया।
बता दें कि कपिल मिश्रा कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बहुत ही करीबी नेताओं में से एक थे। पिछला चुनाव में उन्होंने राजधानी की करावल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें केजरीवाल ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया। लेकिन, कुछ समय बाद केजरीवाल और मिश्रा में ऐसी सियासी जंग शुरू हुई कि उन्हें सरकार से अलग हो जाना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया। अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और उसी के टिकट पर मॉडल टाउन से चुनाव मैदान में हैं।
Leave A Comment