CAA पर बोले नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर को सीरियस लेने की जरूरत नहीं, दीपिका जैसी हिम्मत चाहिए
मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में जेएनयू (JNU) हिंसा के बाद कैंपस जाने के चलते आलोचना झेल रही ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “आपको दीपिका जैसी लड़की के साहस की सराहना करनी चाहिए, जो शीर्ष पर है और फिर भी इस पर एक कदम उठाती है।” इस दौरान नसीरुद्दीन ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर बॉलीवुड का रुख जैसे विषय शामिल थे। इस दौरान नसीर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुपम खेर को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में देशभक्ति फिल्मों की प्रकृति पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म उद्योग अभी कुछ समय के लिए मंथन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म उद्योग हमेशा सत्ता में बैठे लोगों की मदद करता है। मुझे वास्तव में आश्चर्य है कि इन फिल्म निर्माताओं में कितना विश्वास है, जो इतिहास को फिर से लिखने में मदद कर रहे हैं।’ इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह ने 70 के दशक में बनी और आज जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, उनकी तुलना की।
नसीर ने इसके बाद अनुपम खेर के बारे में भी बात की जिन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा पर ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर को गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है। एफटीआईआई और एनएसडी के उनके समकालीनों में से कोई भी उनके चाटुकारिता स्वभाव की पुष्टि कर सकता है। यह उनके खून में है और वह किसी की मदद नहीं कर सकते।
Leave A Comment