ब्रेकिंग न्यूज़

 पेरियार के खिलाफ दिए बयान पर बवाल- रजनीकांत बोले- जो कहा सच था, नहीं मांगूगा माफी
दिल्ली : एजेंसी 

 तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने पेरियार पर किए गए दावे पर माफी मांगने से मना कर दिया है। रजनीकांत के बयान पर काफी बवाल भी हुआ था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। लेकिन रजनीकांत अपनी बात पर अडिग हैं और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि मैंने पेरियार के बारे में जो कहा वह बिल्कुल सच और रिपोर्ट पर आधारित है इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।

बता दें कि पिछले हफ्ते रजनीकांत ने तमिल मैगजीन तुगलक को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पेरियार ने 1971 में सलेम में एक रैली निकाली थी जिसमें भगवान राम और सीता की वस्त्रहीन तस्वीरों को लगाया गया था। रजनीकांत ने कहा था कि पेरियार हिंदू देवताओं के कट्टर आलोचक थे लेकिन उस समय किसी ने उनकी आलोचना नहीं की। रजनीकांत के दिए इस बयान पर द्रविदार विधुतलाई कझगम के सदस्‍यों ने आपत्ति जताई थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook