ब्रेकिंग न्यूज़

  उर्दू प्राइमरी स्कूल को अन्यत्र स्थान्तरित करने से बच्चो के पलको में भारी विरोध !

 

ओड़िसा के जाजपुर जिला में  सन 1936  से उर्दू प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहा था  ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के द्वारा दान किये गएजमीन संचालित हो रहा था  स्कूल को  हैं उन्होंने इसको वही संचालित हाई स्कूल में मर्ज  कर दिया गया है  जिसका मुस्लिम समाज के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है जबकि शासकीय  गाइडलाइन का पालन किया जय तो  यह स्कूल से पीसीबी स्कूल से  दुरता 500 मीटर है फिर भी  इसे उक्त स्कूल में संलग्न  कर दिया गया है

 हाई स्कूल जाने के लिए  व्यस्त सड़क से छोटे बच्चो को गुजरना पड़ता है और रोड  क्रॉस करके जाना पड़ता है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होम की सम्भावना बानी रहती है   व्यस्त  रोड होने के कारण  और हर दिन या हाईवा बस ट्रक और भरी वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बच्चो के पलको को  रहती है ,प्राइमरी स्कूल के  इतने छोटे बच्चे 500 मीटर इतना वयस्त  रोड में आना - जाना जानलेवा साबित हो सकता है इसीलिए कोई भी बच्चे  के पालक अपने बच्चो को उसी प्राइमरी स्कूल में ही पढ़ना चाहते है और जाजपुर के पालक अपनी गोहर जिला कलेक्टर - डीपीसी, डिस्टिक एजुकेशन ऑफीसर कोई भी इनकी विवषता को नहीं समझ रहा है ! जाजपुर के निवासी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अपनी गुहार लगाने वाले हउर्दू उर्दू प्राइमरी स्कूल को अन्यत्र स्थान्तरित करने से बच्चो के पलको में भारी विरोध !
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook