दिल्ली के शख्स ने सिद्धि विनायक मंदिर में दान किया 35 किलो सोना
मुंबई: महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर हमेशा चर्चा में रहता है. विशेषतौर पर सेलिब्रिटी यहां अक्सर पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं. अब ये मंदिर एकबार फिर से चर्चा में है क्योंकि सिद्धि विनायक मंदिर में विराजमान गणपति को एक भक्त ने करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है. भक्त दिल्ली का है लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने सिद्धि विनायक मंदिर में 35 किलोग्राम का सोना चढ़ाया है. इसमें सोने से बनी हुई अलग-अलग चीजें हैं. इसमें गणपति का सिंहासन, दरवाजा, छत्र, वगैरह बना हुआ है. बता दें कि इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भक्त ने करोड़ों रुपये का दान दिया हो.
Leave A Comment