केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का कैंडीडेट होगा सुनील यादव
दिल्ली : दिल्ली चुनाव की बिसात पर अब उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गई है। सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस कैंडिडेट्स को लेकर था, अब दोनों पार्टियों ने पत्ते खोल दिए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने इस हाईप्रोफाइल सीट से युवा चेहरे सुनील यादव को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस प्रत्याशी रोमेश सभरवाल कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वे दिल्ली पर्यटन के चेयरमैन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डायरेक्टर, एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा भी वे लगभग दो दर्जन पदों पर रह चुके हैं।
Leave A Comment