ब्रेकिंग न्यूज़

 निर्भया केस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया केस के दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज कर दी है. इसी के साथ दोषियों की फांसी में देरी करने की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्भया मामले में सजायक्ता दोषियों में से एक आरोपी मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेज दी थी. गृह मंत्रालय ने साथ ही राष्ट्रपति से याचिका खारिज करने का अनुरोध किया था. इससे पहले दिल्ली सरकार ने मुकेश सिंह की दया याचिका को खारिज कर दिया था.

बता दें कि इस याचिका की वजह से चारों दोषियों को 22 जनवरी को होने वाली फांसी अब टल गयी थी. राष्ट्रपति द्वारा याचिका पर फैसला लिये जाने के बाद अदालत नये सिरे डेथ वारंट जारी करेगा. इसके बाद फिर चारों दोषियों को कानून के मुताबिक 14 दिनों की मोहलत दी जाएगी.  

इससे पहले निर्भया की मां आशा देवी ने दोषियों की फांसी टलने को लेकर दिल्ली सरकार और कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. निर्भया की मां का कहना है कि हम न्याय के लिए पिछले सात साल से अदालतों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कानून में दोषियों के लिए सारे रास्ते खुले हैं, झेलना पीड़ितों को पड़ता है. अदालत ने भी जेल अधिकारियों को मामले में फटकार लगाते हुए कहा था कि, ऐसी कार्यप्रणाली के बाद इस बात का खतरा है कि लोगों की विश्वास कानून और अदालतों से उठ जायेगा.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook