जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में बर्फीला तूफान में दबने से 3 जवान शहीद, दो लापता
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों से भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच आज घाटी के कुपवाड़ा में बर्फीला तूफान आया. इस तूफान में सेना के करीब पांच जवान दब गए. खबर मिल रही है कि तूफान में दबने से तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं दो जवान लापता हैं. एलओसी के पास कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में ये बर्फीला तूफान आया था. ऐसी खबरें हैं कि अभी भी कई जवान बंकर के अंदर ही दबे हैं.
Leave A Comment