SIT को बड़ी सफलता गौरी लंकेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने भगौड़े आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे झारखंड के धनबाद शहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ऋषिकेश के घर पर अन्य तथ्यों और सबूतों के लिए तलाशी कर रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने आज रिषिकेश को पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कतरास के एक व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा था, लेकिन बेंगलुरू की एसआईटी टीम ने उसे छापेमारी में पकड़ लिया। बता दें कि गौरी लंकेश हत्याकांड की बेहतरीन जांच करने वाली टीम को पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने मेडल प्रदान किया था। बेंगलुरू की एसआईटी की टीम में आईपीएस एमएन अनुचेथ, डिप्टी एसपी रंगप्पा, इंस्पेक्टर राजा शामिल हैं, जिन्हें केंद्र गृह मंत्री पदक दिया गया था। टीम को 25 लाख रुपए का सम्मान कर्नाटक सरकार ने भी दिया था और केंद्र सरकार से एसआईटी की टीम को सम्मानित करने की सिफारिश की थी।
Leave A Comment