ब्रेकिंग न्यूज़

 बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का वादा आप सरकार से 5 गुणा देंगे सब्सिडी, भड़के केजरीवाल बोले -मतलब एक हजार यूनिट बिजली मुफ्त दोगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार (8 जनवरी, 2019) को कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा कर जनता का माखौल उड़ाया है। तिवारी ने सोमवार को दिल्ली के निवासियों को आप सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा किया था। तिवारी के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें (तिवारी) भाजपा शासित प्रदेशों में सब्सिडी लागू करना चाहिए।

केजरीवाल ने तिवारी द्वारा किए गए वादे की खबर में उनको टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘पांच गुना अधिक सब्सिडी। मतलब? दो सौ यूनिट की बजाय आप एक हजार यूनिट (बिजली) मुफ्त देंगे। बीस हजार लीटर की बजाय एक लाख लीटर पानी मुफ्त देंगे? ऐसे वादे कर आप जनता का मखौल उड़ा रहे हैं? दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले इसे भाजपा शासित किसी एक प्रदेश में लागू कीजिए?’’

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी भाजपा नेता मजोज तिवारी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर यूजर कुलदीप कादयान लिखते हैं, ‘तिवारी जी बीजेपी तो फ्री देने के खिलाफ थी ना, अब क्या हुआ??’ डायाराम रेबारी लिखते हैं, ‘तुम लोगों का काम है झूठ बोलना और जनता को गुमराह करना। अरविंद केजरीवाल जी का काम है जनता के लिए काम करना और काम के दम पर वोट मांगना।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कुछ भी बोलते हो तिवारी? पहले इसे यूपी और बिहार में लागू करके दिखाओ। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook