मध्यप्रदेश में CAA के समर्थन रैली में पथराव से बवाल
एजेंसी
मध्य प्रदेश के शाजापुर कस्बे में नागरिकता संशोधन कानून सीएए के समर्थन में बुधवार को रैली निकाली गई इसमें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद कस्बे में तनाव पैदा हो गया। पथराव के बाद कस्बे में दुकानदारों ने अपनी दुकानें कुछ देर के लिये बंद कर दी। राष्ट्रीय रक्षा मंच नामक संगठन ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली जा रही रैली जब कुरैशी मोहल्ला क्षेत्र में पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने इस पर पथराव कर दिया। उन्होंने कहा कि रैली के साथ चल रहे पुलिस बल ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण किया। बता दें कि बुधवार (8 जनवरी) दोपहर 1 बजे सीएए के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था। इसमें शहर के लगभग 40 संगठन शामिल थे। हजारों लोग बिल के समर्थन में हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।
श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Leave A Comment