मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुपूरक बजट पेश किया
रांची : झारखंड सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4,210 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग पेश की. इससे पहले मंगलवार को नियत समय पर झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल का अभिभाषण हुआ.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन हाजी हुसैन अंसारी ने किया. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. आपको बता दें कि महतो नाला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. श्री महतो का निर्विरोध स्पीकर बनना तय था क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. मंगलवार को सदन ने नये स्पीकर के चयन की औपचारिकता पूरी की. श्री महतो झामुमो-कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साझा उम्मीदवार थे.
Leave A Comment