मध्यप्रदेश: दलित महिला के रेप के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार
एजेंसी
भोपाल : मध्य प्रदेश में एक दलित महिला के साथ रेप किए जाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी है। पुलिस के अनुसार सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किए गए देवेन्द्र ताम्रकर के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर 31 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि पीड़िता का पति आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर के खेत में मजदूरी करता था। इसी के चलते पीड़िता की ताम्रकर से जान पहचान हो गई थी। 30 नवंबर वह उनके घर आया और बोला कि वह वाराणासी जा रहा है। उन्हें भी उसके साथ चलना चाहिए। वह सिंगरौली जिले में अपने दोस्त की खदान में उनको काम दिलवा देगा।
अगले दिन पीड़िता और उसका पति आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर के साथ कार में सवार होकर सिंगरौली चले गए। एक ढाबे पर उसने पीड़िता के पति को शराब पिलाई। उसके बाद वह उसे एक सुनसान जगह ले गया, जहां खदान में काम दिलवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे पुलिस शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। सिंगरौली एसडीओपी कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सरकार के इशारे पर कार्रवाई का आरोप
उधर, सोमवार को मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अशोकनगर एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि ताम्रकर को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। पाराशर ने आरोप लगाया कि देवेन्द्र ताम्रकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। इसी वजह से पुलिस ने सरकार के इशारे पर देवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है।
Leave A Comment