JNU हिंसा : राहुल गाँधी ने कहा-फासीवादी ताकते छात्रों के आवाज़ से डर गई है
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ”नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है. इस हमले में कई छात्र-शिक्षक घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है। ‘ बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिववर्सिटी (JNU) में देर शाम को चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. इनमें से 15 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है।
वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा- खबरों से मालूम चलता है कि छात्रों एवं शिक्षकों पर हिंसा करने के लिए प्रशासन और एबीवीपी के ‘गुंडों’ के बीच साठगांठ है। यह सत्ता में बैठे लोगों का सुनियोजित हमला है जो उसके हिंदुत्व के एजेंडे की राह में बाधा डाल रहे जेएनयू से डरते हैं।
JNU में हुई हिंसा को लेकर छात्र संघ के पूर्व नेता उमर खालिद ने ABVP को जिम्मेदार ठहराया है, Hw News से exclusive बात करते हुए खालिद ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस हमले ABVP का हांथ। उन्होंने बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि JNU के छात्रों ने बहुत कुछ साहा है और इस तरह के हमले से वो डरने वाले नहीं है।
Leave A Comment