ब्रेकिंग न्यूज़

 किरन बेदी ने शेयर किया वीडियो- 'सूरज जपता है ॐ-ॐ’, लोगों के निशाने पर आई हो रही ट्रोल
नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी सोशल मीडिया पर अपने एख वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। शनिवार सुबह उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। ये वीडियो दावा करता है कि सूरज ॐ-ॐ की ध्वनि का जाप करता है और इस आवाज को नासा ने रिकॉर्ड किया है। दरअसल ये एक एडिट करके बनाया गया वीडियो है। इस तरह का कोई वीडियो नासा ने कभी शेयर नहीं किया। ऐसे में किरन बेदी 1.50 मिनट के अपने इस वीडियो को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गईं।

ट्विटर यूजर्स ने उनके वीडियो पर लिखा कि ये तो व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी का मसाला है। जो आपने यहां शेयर कर दिया है। तो कई यूजर्स ने लिखा कि फिल्म कोई मिल गया को आपने ज्यादा ही सीरियस ले लिया। कई यूजर्स ने उनको उपराज्यपाल जैसे पद पर होने और पूर्व में पुलिस अफसर रहने का हवाला देते हुए कहा कि कम से कम देख तो लिया होता कि आप क्या शेयर करने जा रही हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook