ब्रेकिंग न्यूज़

 बीजेपी-आप में जुबानी जंग, जावडेकर बोले- सभी को एक साथ मूर्ख नहीं बना सकते, AAP ने कसा तंज
नई दिल्ली:अगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब केंद्र की भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो हई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा था कि आम आदमी पार्टी हमेशा लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती है. अब इसपर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तंज कसा है. AAP के ट्विटर हैंडल से प्रकाश जावडेकर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए AAP ने लिखा,'' सहमत! यह आपकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है.''

प्रकाश जावेड़कर ने लिखा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर AAP लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है. एनसीटी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के संपत्ति अधिकारों की मान्यता के लिए सरकार ने एक विधेयक पारित किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोई संदेह नहीं है कि AAP पर ये उल्टा पड़ेगा. आप हर समय सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते.''
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook