ब्रेकिंग न्यूज़

 भारतीय नौ सेना ने सैनिकों के फेसबुक इस्तेमाल पर रोक लगाई !
नई दिल्ली : भारतीय सैनिकों द्वारा सोशल मीडिया पर खुफिया जानकारी लीक करने की खबरों के बीच भारतीय नौ सेना ने बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय नौ सेना ने सैनिकों के फेसबुक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अब जवान किसी भी तरह से फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही नौ सेना ने नेवल बेस, डॉकयार्ड और समुद्र में तैनात जंगी जहाजों पर स्मार्टफोन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। 

भारतीय नौ सेना ने हाल ही में अपने 7 सैनिकों को शत्रु देश की खुफिया एजेंसियों को सोशल मीडिया पर जानकारी लीक करते हुई पकड़ा है। इसके तुरंत बाद ही नौसेना की ओर से सख्त कदम उठाया गया है। सोशल मीडिया के साथ ही स्मार्टफोन की मदद से भी विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा जानकारी जुटाने की खबरें आ रही थीं। इसे देखते हुए ही सभी संवेदनशील जगहों पर सेना के स्मार्टफोन यूज़ करने पर रोक लगा दी गई है। 
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook