जबलपुर में बस पलटने से दो लोगों की मौत
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल के पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सवारियों से भरी एक बस जबलपुर से सागर के लिए रवाना हुई थी। थोड़ी देर बाद ही बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पलट गई। सवारियां बस में फंस गई। आस-पास के लोग पर मौके पर पहुंचे और सवारियों को बस से निकाला। तब तक दो सवारियां दम तोड़ चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, घायल को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है।
Leave A Comment