ब्रेकिंग न्यूज़

 कांग्रेस सेवादल द्वारा अतिवर्षा से हुये नुकसान की अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर जिले भर में जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
आशीष मालवीय
 
छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज  काँग्रेस सेवादल द्वारा जिले के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर जिले भर में अतिवर्षा से हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि अतिशीघ्र प्रदान किये जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से मांग की गयी कि जिला प्रशासन की ओर से जिले भर के प्रत्येक गांव एवं जिले के सभी नगरों के प्रत्येक वार्डो का यथाशीघ्र सर्वे करवाया जायें। अतिवर्षा से किसानों की मक्का की फसल आड़ी हो गयी हैं व मक्का तथा सोयाबीन की फसल खराब हो गयी हैं भुट्टे खराब हो गये है एवं गन्ने की फसल पानी में बह गयी और सब्जियों की फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं । 

ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मवेशी बड़ी संख्या में पानी में बह गये हैं, साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई मकान धराशाही हो गये हैं, कई मकानों की दीवार गिर गयी हैं एवं जिले भर में इस अतिवर्षा से भारी जन धन की हानि हुई हैं और कई परिवार घर से बेघर हो गये हैं इन सारी समस्याओं को लेकर आज काँग्रेस सेवादल द्वारा जिला प्रशासन को अतिवर्षा के कारण इन सभी नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी। इस संबंध में काँग्रेस सेवादल द्वारा आज नगर मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम से जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर काँग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले , मिलिन्द नाडकर, राकेश मरकाम,दिनेश डेहरिया, निखिलेश चरण दुबे ,जितेन्द्र चैहान , संजय पाण्डेय ,,मनोज पांडे ,शेषराव उइके,बसोड़ीलाल परतेती ,अजय नागपुरे ,हेमंत सिंह राजपूत ,संजय विश्वकर्मा ,देवेन्द्र रजक , विजेन्द्र भार्गव ,हेमबाबू सिंह राजपूत , प्रवीण सूर्यवंशी , जगदीश विश्वकर्मा ,प्रेम उइके ,महेन्द्र सिंह ठाकुर , डाॅ.शबाना यास्मीन खान, रेशमा खान ,कल्पना पहाडे़ ,रानू सोनी सहित बड़ी संख्या में सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook