ब्रेकिंग न्यूज़

 पश्चिम बंगाल के मंत्री को बांग्लादेश ने वीजा देने से किया इनकार
नई दिल्ली 

पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी का कहना है कि उन्हें अपनी छह दिनों की बांग्लादेश यात्रा को रद्द करना पड़ा है क्योंकि उन्हें वीजा देने से मना कर दिया गया है। सिद्दीकुल्ला की यह यात्रा गुरुवार से शुरू होनी थी। वह जमीयत-ए-उलेमा हिंद के बंगाल अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह उनकी पूरी तरह से निजी यात्रा थी। जिसे पश्चिम बंगाल की सरकार और विदेश मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिली थी।

हालांकि बांग्लादेश के एक वरिष्ठ डिप्टी हाई कमीशन अधिकारी ने वीजा रद्द करने के दावे को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार।उन्होंने केवल इतना कहा कि ढाका से जरूरी क्लीयरेंस अभी तक हमारे कोलकाता स्थित दफ्तर नहीं पहुंचा है। सिद्दीकुल्ला ने 23 दिसंबर को वीजा के लिए आवेदन किया था। अधिकारी ने कहा, 'हम कुछ मामलों में आवश्यक मंजूरी पाने के लिए ढाका के लिए वीजा आवेदनों को अग्रेषित करते हैं। ढाका से क्लीयरेंस अभी तक कोलकाता दफ्तर नहीं पहुंचा है। हमारा दफ्तर बुधवार को क्रिसमस के कारण बंद था।'

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook