ब्रेकिंग न्यूज़

सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने जम्मू-कश्मीर के एक युवक से आठ लाख 34 हजार रुपए ठग लिए. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले नजीर अहमद डार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सी- 78 सेक्टर दो में प्लेसमेंट कंपनी चलाने वाले जीशान अली, राशिद अली, मंजू सहित आधा दर्जन लोगों ने उससे संपर्क किया.

सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने का वादा
आरके सिंह ने बताया कि इन लोगों ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने का वादा किया. आरोप है कि ठगों ने पासपोर्ट, वीजा, हवाई टिकट समेत कई चीजों के नाम पर उससे आठ लाख 34 हजार रुपए ले लिए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नजीर अहमद डार को सऊदी अरब भेजने के लिए जो पासपोर्ट, वीजा और हवाई टिकट दिया वो सब फर्जी था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. नजीर अहमद डार के मुताबिक आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले सैकड़ों बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है. 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook