दिल्ली के मुखर्जी नगर को खाली कराने का फर्जी वीडियो वायरल, केस दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस ने एक फर्जी वीडियो के खिलाफ संज्ञान लिया है। इस वीडियो के साथ पुलिस का एक फर्जी लेटर भी सामने आया है जिसमें छात्रों से हॉस्टल खाली करने और रेस्टोरेंट मालिकों से 2 जनवरी तक छुट्टी पर जाने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और लेटर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मुखर्जी नगर के लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी पोस्ट पर ध्यान ना दें।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और भारतीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर मचे बवाल के बीच सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार ने समाज में अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने को कहा है।
Leave A Comment