ब्रेकिंग न्यूज़

 बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने एसबीआई के छह अधिकारियों और नासिक की कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस
एजेंसी 
नई दिल्ली : सीबीआई ने बैंक से 23.86 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एसबीआई के छह अधिकारियों और नासिक की रियल स्टेट फर्म सन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई ने एक आरोपी के घर से छापेमारी में 50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को बताया, मामले में अभियोजन की मंजूरी मिलने के बाद एसबीआई के अधिकारियों शैलेंद्र कुमार, अब्बास मोरबी, प्रशांत बी वराडकर, अरुण एस भगत, एमएमके राव और शिवाजी मुरकुटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई ने सोमवार को सन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मुंबई, नासिक, बंगलूरू और नागपुर में 11 जगहों पर छापा मारा था।
 
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर में कंपनी के निदेशक अनिल जैन, अनंत राजेगांवकर, बिट्टू माघीलाल सिंघी, अमित गुप्ता और पवन कुमार बंसल का भी नाम है। मामला नासिक में एक आवासीय प्रोजेक्ट को लेकर कर्ज स्वीकृत करने में अनियमितताओं से जुड़ा है। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने प्रोजेक्ट की लागत 54.32 करोड़ बताई थी, जबकि चार्टर्ड इंजीनियर के मुताबिक प्रोजेक्ट में 23.75 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे।
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook