ब्रेकिंग न्यूज़

 'कट, कॉपी, पेस्ट' की ईजाद करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का निधन

नई दिल्ली। 'कट, कॉपी, पेस्ट' की ईजाद करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का गुरुवार को निधन हो गया है। वो 74 साल के थे। अमेरिका के न्यूयॉर्क में पैदा हुए लैरी कंप्यूटर में कट कॉपी और पेस्ट बटनों के जनक थे। कट कॉपी और पेस्ट की ईजाद ने कंप्यूटर का दुनिया में बड़ा बदलाव ला दिया था। इन तीन बटनों के बिना कंप्यूटर पर काम करना असंभव सा लगता है, इनको लैरी ने दिया था। टेस्लर की कट, कॉपी, पेस्ट कमांड तब मशहूर हुई जब इसे साल 1983 में एप्पल के सॉफ्टवेयर में लिसा कंप्यूटर पर शामिल किया गया।

1945 में जन्में लैरी ने कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। इसके बाद 1973 में लैरी ने जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में काम करना शुरू किया। जेरॉक्स ने ट्वीट कर टेस्लर को श्रद्धांजलि दी है। अमरीकी कंपनी जेरॉक्स में उन्होंने काफी समय तक काम किया था। कंपनी के ट्वीट में लिखा है- " कट, कॉपी, पेस्ट, फाइंड , रिप्लेस जैसी बहुत सी कमांड बनाने वाले जेरॉक्स के पूर्व रिसर्चर लैरी टेस्लर। जिस शख्स की क्रांतिकारी खोजों ने आपके रोजमर्रा के काम को बेहद आसान बना, उसे धन्यवाद। लैरी का सोमवार को निधन हो गया।'

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook