ब्रेकिंग न्यूज़

 WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें, कभी लीक नहीं होंगे चैट्स
नई दिल्ली : व्हॉट्सएप पर निजता का मामला बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। एनसीबी ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को उनके व्हॉट्सएप चैट्स के आधार पर समन भेजा है। जिसके बाद से लोगों के मन में व्हॉट्सएप चैट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे पुराने संदेशों को एक्सेस करना बेशक आसान लगता है लेकिन इसका तब तक कोई फायदा नहीं जब तक आप पूरी बात गहराई से ना समझ लें। अगर आपके फोन में पुराने या फिर अप्रासंगिक निजी चैट्स हैं, तो उन्हें व्हॉट्सएप के डाटाबेस से डिलीट कर देना बेहतर है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके व्हॉट्सएप चैट्स को सुरक्षित रखेंगे।

गूगल ड्राइव या एपल iCloud पर बैकअप वाले व्हाट्सएप चैट असुरक्षित व्हॉट्सएप केवल अपने प्लैटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) उपलब्ध कराता है। अगर आप चैट्स हटाते हैं, तो एन्क्रिप्शन चला जाता है। इसका मतलब ये हुआ कि चैट्स गूगल ड्राइव या एपल iCloud में सेव हो जाती हैं तो वो अनएन्क्रिप्टेड होती हैं। ऐसे में अगर कोई इन चैट्स का बैकअप करने में सफल होता है, तो इन्हें आसानी से पढ़ सकता है।

अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए व्हॉट्सएप का मजबूत पिन जरूरी व्हाट्सएप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रदान करता है। जो कि 6 डिजिट का एक कोड होता है। इससे आप किसी तीसरी पार्टी से अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में अगर कोई हैकर या फिर कोई एजेंसी आपके मोबाइल फोन या सिमकार्ड को क्लोन करती हैं, तो भी उन्हें आपके व्हाट्सएप अकाउंट तक पहुंचने के लिए इस 2FA कोड की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें क्लोन एक ऐसी तकनीक है, जिससे किसी फोन के डाटा को एक नए फोन में कॉपी किया जाता है।

व्हाट्सएप पिन के साथ गलत ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट लॉक हो सकता है अगर कोई यूजर अपना 2FA कोड भूल जाता है, तो व्हाट्सएप उसका (कोड) पता लगाने या पिन बदलने के लिए ई-मेल आईडी के इस्तेमाल की मंजूरी देता है। हालांकि यूजर्स के पास अपना ई-मेल आईडी ना देने का विकल्प भी होता है। इसके साथ ही अगर आप गलत ई-मेल टाइप करते हैं, तो व्हाट्सएप उसे वेरिफाई नहीं करता। लेकिन अगर आप व्हाट्सएप पिन भूल जाते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट रीस्टोर (बहाल) ना हो।

अगर आप व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट करते हैं तो E2E एन्क्रिप्शन खो देते हैं अगर आप अपने व्हाट्सएप चैट्स को अपनी ई-मेल आईडी में सेव करना चाहते हैं, तो ये बात ध्यान रखें कि ये चैट्स अनएन्क्रिप्टेड हो जाएंगी। जिसका सीधा मतलब ये है कि कोई भी इन्हें आसानी से पढ़ सकता है।

आप व्हाट्सएप चैट को माइक्रोएसडी कार्ड या पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं व्हाट्सएप चैट्स को माइक्रोएसडी कार्ड या पेन ड्राइव में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। आप अपने फोन से व्हाट्सएप फोल्डर को कॉपी पेस्ट करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

अपने फोन या गूगल ड्राइव से सभी व्हाट्सएप चैट बैकअप को हटा सकते हैं अगर आप सभी व्हाट्सएप चैट बैकअप्स को डिलीट करना चाहते हैं, तो अपने फोन के व्हॉट्सएप फोल्डर की डाटाबेस फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। ये बैकअप फाइल आपको फाइल मैनेजर में आसानी से मिल जाएंगी। इसके साथ ही आप डेस्कटॉप पर गूगल ड्राइव से सभी व्हाट्सएप बैकअप फाइल ढूंढकर हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आगे एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, तो आप चैट्स को बैकअप नहीं कर पाएंगे। क्योंकि व्हाट्सएप एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि ऐसे कई टूल हैं, जो इस काम को करने का दावा करते हैं लेकिन यह हमेशा काम नहीं करते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook