ब्रेकिंग न्यूज़

 Facebook ला रहा  Tik Tok की तर्ज पर शॉर्ट वीडियो फीचर
नई दिल्ली: भारत में टिकटॉक के लाखों दिवानें थे, लेकिन केंद्र सरकार ने पिछले दिनों इस देश में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी. वहीं अब फेसबुक टिकटॉक की तर्ज पर अपने ऐप में शॉर्ट वीडियो फीचर लेकर आने वाली है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. ऐप में इस फीचर के लिए अलग से सेक्शन दिया जाएगा. जिसमें एक क्रिएट बटन मौजूद होगा.

ऐसे कर सकेंगे यूज
फेसबुक ऐप में यूजर्स जैसे ही क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो फेसबुक ऐप में कैमरा ऑन हो जाएगा, जिससे वीडियो शूट की जा सकेंगी. वीडियो क्रिएट करने के अलावा आप दूसरे यूजर्स के वीडियो भी देखे सकेंगे. फेसबुक की तरफ से एक बयान में कहा गया कि आजकल शॉर्ट वीडियो काफी पॉपुलर हैं. इसी को देखते हुए हमनें ये फीचर लाने का निर्णय लिया है.

फेसबुक पहले भी लेकर आया था ऐसा ऐप
बता दें कि चीन से सीमा विवाद के बाद सरकार ने टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया था. टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर था और फेसबुक के भी भारत में लाखों यूजर्स हैं, इसलिए कंपनी ये फीचर लेकर आ रही है. इससे पहले भी फेसबुक ने शॉर्ट वीडियो ऐप लासो (Lasso) लॉन्च किया था. हालांकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया और बाद में इसे बंद करना पड़ा.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook