ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिका की MIT ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन की रेटिंग को 2 से घटाकर एक कर दिया
नई दिल्ली : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार का आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च के बाद से ही सवालों के घेरे में है। अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने रिव्यू में एप की रेटिंग को 2 से घटाकर एक कर दिया है। एमआईटी ने एप को रिव्यू में एक नंबर देने के पीछे वजह भी बताई है। एमआईटी के मुताबिक इस एप के जरिए भारत डेटा न्यूनता के पैरामीटर खरा नहीं उतरता एप्लिकेशन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के उद्देश्य के लिए आवश्यक जानकारी से ज्यादा डेटा एकत्र करता है। एमआईटी के रिव्यू में रिसचर्स ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एप में जितनी जानकारी प्रर्याप्त हो सकती हैं उससे ज्यादा जानकारी यूजर्स से मांगी जा रही है।

मालूम हो कि आरोग्य सेतु एप पर विपक्षी पार्टी भी सवाल खड़े कर चुकी है। विपक्ष का कहना है कि एप के जरिए लोगों पर नजर रखी जा रही है। एप पर विपक्ष के आरोपों को केंद्र सरकार ने निराधार बताया है और कहा है कि यह सुरक्षा के लिहाज से एकदम सिक्योर एप है।

साभार : जनसत्ता से 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook