ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत दौरे से पहले लिखा- मैं फेसबुक पर नंबर 1 और PM नरेंद्र मोदी नंबर 2
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ होंगी. वह 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. ट्रंप और मेलानिया अहमदाबाद और दिल्ली भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हजारों लोगों की सभा को संबोधित भी कर सकते हैं. यह कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में रखा जाएगा. इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बताया जा रहा है. भारत दौरे से पहले शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग का जिक्र किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि ये बड़ा सम्मान है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं. दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. दरअसल मैं अगले दो हफ्ते में भारत जा रहा हूं.' भारत दौरे से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook