ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा का नंबर दो कासिम अल रिमी
मीडिया रिपोर्ट 

खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के दूसरे नंबर के सरगना कासिम अल रिमी को अमेरिका ने यमन में मार गिराया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को ढेर किए जाने का दावा किया है। कासिम अल रिमी को अलकायदा ने अरब देशों में आतंक की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। उसे आतंकी सरगना अयमान-अल जवाहिरी के बाद अलकायदा में दूसरे नंबर पर माना जाता था।

वाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक खुद डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को मार गिराने के लिए ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। अल रिमी ने बीते साल अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित नौसैन्य के हवाई ठिकाने पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में एक सऊदी ट्रेनी ने तीन अमेरिकी नौसैनिकों की हत्या कर दी थी।

व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यमन में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें अलक़ायदा के आतंकी कासिम अल-रिमी को खत्म कर दिया गया।’ रिमी अरब प्रायद्वीप में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कुख्यात था। खासतौर पर अमेरिका में कई आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका थी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook