अब नकली नमक से हो जाएं सावधान, भारी मात्रा में Tata Salt बरामद... मार्केट में मचा हडकंप
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र स्थित साहबगंज मंडी में पुलिस और टाटा कंपनी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 225 किलो नकली टाटा नमक बरामद किया। यह छापा कंपनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर डाला गया था। अधिकारियों के अनुसार, नमक की पैकिंग इतनी असली जैसी बनाई गई थी कि आम उपभोक्ता असली और नकली में अंतर बिल्कुल नहीं कर सकते थे। पुलिस ने कंपनी अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
नकली नमक से सेहत पर बड़ा खतरा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मिलावटी नमक मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे नमक का लगातार सेवन पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है और पेट दर्द, गैस जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। लंबे समय तक इसके प्रयोग से दिल की बीमारियां, कैंसर, किडनी समस्याएं और ऑस्टियोपोरासिस का खतरा भी बढ़ सकता है। इस बरामदगी ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दो महीने में दूसरी बड़ी बरामदगी
इस घटना ने पूरे मंडी क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। खास बात यह है कि पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब इसी इलाके से नकली नमक की बड़ी खेप पकड़ी गई है, जिससे संदेह गहरा गया है कि शहर में मिलावटी नमक का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है और लोगों की सेहत के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है।
कंपनी अधिकारी ने बताई पूरी सच्चाई
नोएडा के पालमकोट निवासी और टाटा कंपनी के जांच अधिकारी डमरू आनंद ने तहरीर में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि साहबगंज मंडी में टाटा ब्रांड के नाम पर नकली नमक बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर 12 नवंबर को कंपनी टीम और राजघाट पुलिस ने संयुक्त छापा मारा।
तलाशी में व्यापारी लवकुश प्रसाद की दुकान से नौ बोरों में भरा 225 किलो नकली नमक मिला। पैकिंग, लेबल और सील इतनी एक जैसी थीं कि असली और नकली में फर्क करना लगभग असंभव था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
SP सिटी ने दी जांच की जानकारी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि व्यापारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। बरामद नमक के सैंपल लैब भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।

.jpg)








.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment