ब्रेकिंग न्यूज़

CRIME: सूटकेस में मिली महिला की लाश, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

 सूरत। कोसंबा इलाके में सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में खुलासा हुआ कि महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर सर्विस रोड किनारे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है

घटना कुछ दिन पहले तब सामने आई जब लोगों ने सड़क किनारे बैंगनी रंग का सूटकेस देखा। खोलने पर अंदर एक महिला का शव मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि महिला की मौत गला दबाने से हुई थी और शरीर पर कई चोटों के निशान मिले थे, जो संघर्ष की ओर इशारा करते हैं।

जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें एक युवक नया सूटकेस खरीदते और बाद में उसी में कुछ ले जाते हुए दिखा। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे फरीदाबाद से दबोच लिया। दोनों कुछ महीनों से लिव-इन में रह रहे थे और झगड़ों के कारण विवाद बढ़ता गया था।

पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी ने महिला की हत्या कर दी और बाद में शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है और घटना से जुड़े सबूतों की जांच जारी है।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ऐसी वारदातों पर कड़ी निगरानी की मांग की है।

 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook