ब्रेकिंग न्यूज़

प्रथम चरण के मतदान के लिए सब तैयार, लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चला बिहार — 18 जिलों की 121 सीटों पर जारी है वोटिंग

 पटना। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब वोटिंग जारी है। लोकतंत्र की इस महान प्रक्रिया को सफल बनाने के संकल्प के साथ, सोमवार को पटना के डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को उनके-उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया था। आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, कई जगहों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ मतदान दल कल ही रवाना किए गए थे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook