मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, यहां दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें, जानिए क्या है वजह
यूपी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही है। वहीं 6 नवंबर को पहले चरण के चुनाव को लेकर बिहार की सीमा से लगते तीन किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानें इस हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगे तीन किलोमीटर की दूरी में स्थित शराब की सभी दुकानें 4 नवम्बर की शाम 6 बजे से छह नवम्बर की शाम छह बजे तक बंद रहेगी। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में कहा जा रहा कि, 14 नवंबर को भी मतगणना स्थल से तीन कि.मी. के क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दौरान सभी बार, ठेके और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि, इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग-2 के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि, यदि नियमों का उल्लंघन हुआ और शराब की कोई भी दुकान खुली पाई की तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।










.jpg)
.jpg)





Leave A Comment