ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, BSF में 391 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

 नई दिल्ली। BSF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। बीएसएफ की ओर से जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसके तहत कुल 391 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद खाली हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और कल यानी 4 नवम्बर 2025 को इसकी आखिरी तारीख है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जा कर आवेदन सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट ने संबंधित स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।

आयु सीमा

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सैलरी

इसमें चयनित होने के बाद स्तर -3 के तहत 21,700 – 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, नियम के तहत समय-समय पर केंद्र सरकारी कर्मचारी को स्वीकार्य अन्य भत्ते भी देगा।

ऐसे करें आवेदन 

ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।

मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फॉर्म सब्मिट करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook