ईरान ने कहा- मिसाइल हमला 'अमेरिका के मुंह पर तमाचा'
तेहरान। अमेरिका के साथ तनाव के बीच अब ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई का भी बयान आ गया है। उन्होंने अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हुए ईरान के मिसाइल हमले को अमेरिका के मुंह पर तमाचा बताया है। ये बात एएफपी समाचार एजेंसी ने कही है। बता दें ईरान ने इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं। जिसमें ईरान की मीडिया ने 20 अमेरिकी सैनिकों सहित 80 लोगों की मौत का दावा किया है।
इससे पहले भारत में ईरानी राजदूत अली चेगेनी ने कहा था कि ईरान अमेरिका के साथ तनाव को कम करने के लिए भारत की किसी भी शांति पहल का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते, बल्कि हम इस क्षेत्र में हर किसी के लिए शांति और समृद्धि की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले को 'शहीद सुलेमानी' ऑपरेशन का नाम दिया और ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागीं। इस घटना के बाद ईरान के परमाणु संयंत्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि उस पर अमेरिकी हमले की आशंका है।
Leave A Comment