ब्रेकिंग न्यूज़

 दस हजार ऊंटों को मौत की नींद सुलाएगी ऑस्ट्रेलिया सरकार, मारेगी गोली
नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार ने 10 हजार ऊंटों को जान से मारने का आदेश दिया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हेलीकॉप्टर से कुछ प्रोफेशनल शूटर 10,000 से ज्यादा जंगली ऊंटों को मार गिराएंगे।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लोग की शिकायत थी कि जंगल में आग लगने के कारण जंगली जानवर पानी के लिए उनके घरों में घुस रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आदिवासी नेताओं ने 10 हजार ऊंटों को मारने का फैसला किया है। इसी के साथ नेताओं ने चिंता जताई है कि ये ऊंट एक साल में एक टन कार्बन डाईऑक्साइड के बराबर मीथेन का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग पर असर दिखाई दे रहा है।

DEW के अनुसार ये ऊंट जहां भी पानी का स्रोत देखते हैं वहीं पहुंच जाते हैं। चाहे वह नल हो, पानी की टंकी हो या तालाब हो। APY लैंड्स के मैनेजर रिचर्ड किंग्स ने कहा कि ये ऊंट अचानक से हमारे लोगों के बीच चले आते हैं। इससे भगदड़ मच जाती है। बच्चों और महिलाओं को चोट लगने का खतरा रहता है। ये छोटे-छोटे टुकड़ों में पूरे रेगिस्तान में घूमते रहते हैं।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऊंट ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि जंगली ऊंट की आबादी हर नौ साल में दोगुनी हो जाती है। यहां वर्ष 2009 से 2013 तक भी 1.60 लाख ऊंटों को मारा गया था। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया इस समय आग की चपेट में है। पिछले साल सितंबर से लगी इस आग की चपेट में आने से न केवल दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं, बल्कि करीब 50 करोड़ जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook