ब्रेकिंग न्यूज़

एसजेएफ के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अब्दुर रहमान ने सार्क पत्रकार मंच बांग्लादेश अध्याय कमेटी की घोषणा की

ढाका : 23 जुलाई को बांगला देश की राजधानी के सी-3/बी शाहजादपुर ढाका से  सार्क पत्रकार मंच SJF  "बांग्लादेश चेप्टर " की समिति -घोषणा करते हुए  एसजेएफ के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अब्दुर रहमान ने जानकारी देते हुए कहा की SJF सार्क देशों के पत्रकारों का  एक अंतरराष्ट्रीय संगठन  है जो पत्रकार हितो के लिए अंतर राष्ट्रिय स्तर पर सक्रीय है ।
SJF के 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में के कार्यकारी सदस्यों के साथ अबुल कलाम आजाद को राष्ट्रिय अध्यक्ष  और नजमा सुल्ताना को एसजेएफ बांग्लादेश चैप्टर का  महासचिव के रूप में नियुक्त किया  है।
और कार्यकारिणी इस तरह से है -
1. सैदुल इस्लाम 2. कमाल हुसैन 3. एमए अकरम 4. मुस्तफा खान 5. राहुल राज 6. अरेफिन सोहाग 7. मोकतदुल पलावन 8. लायन मैनुल इस्लाम 9. सोहेल तालुकदार 10. रकीबुल हसन 11. रशीद खांडकर 12. मोहम्मद अली सुमन 13. सौमित्र देव 14. अशोक धर 15. एकेएम नोमन 16. मूसा अहमद को एसजेएफ बांग्लादेश अध्याय के कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया है।

नवगठित SJF बांग्लादेश चैप्टर कार्यकारिणी  की परिचयात्मक बैठक 27 जुलाई को शिशु कल्याण परिषद सम्मेलन हॉल, तोपखाना रोड, सेगुनबागिचा, ढाका बांग्लादेश में होगी। SJF के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू लाम्बा उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही महासचिव मोहम्मद अब्दुर रहमान ने

राष्ट्रपति राजू लामा, उपराष्ट्रपति रामनाथ विद्रोही, महासचिव मोहम्मद अब्दुर रहमान और SJF  एसजेएफ के अन्य कार्यकारी सदस्यों को  बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook