ब्रेकिंग न्यूज़

मोहम्मद ग्रान के अध्यक्षता में  एसजेएफ अफगानिस्तान चैप्टर की गठन

 काबूल।  सार्क जर्नलिस्ट फोरम, एसजेएफ अफगानिस्तान चैप्टर का गठन मोहम्मद ग्रान की अध्यक्षता में किया गया है जो अफगानिस्तान के वरिष्ठ और प्रमुख पत्रकार हैं। 


इसी तरह, अन्य वरिष्ठ पत्रकार बेनज़ीर बक्तश, अमीना अज़ीज़ी, नूरुल्ला स्टैनिकज़ई और सादिकुल्ला पोपल को सार्क पत्रकार मंच, एसजेएफ के अफगानिस्तान चैप्टर के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। 

गुल अहमद एहसान, सीरत नूरी, ज़मीर सफ़ी, एस्मत मोराडी और इकरामुल्ला इकराम को एसजेएफ अफगानिस्तान चैप्टर के सदस्य के रूप में चुना गया है। सार्क पत्रकार मंच, एसजेएफ ने खलील ओमाद को एसजेएफ अफगानिस्तान चैप्टर के प्रभारी के रूप में नामित किया। ओमाद एसजेएफ की कार्यकारी समिति के सचिव भी हैं। 

सार्क जर्नलिस्ट्स फोरम, एसजेएफ कार्यकारी समिति के अध्यक्ष राजू लामा, उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही और महासचिव एमडी अब्दुर रहमान ने एसजेएफ अफगानिस्तान चैप्टर के नव निर्वाचित नेताओं को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। 

सार्क जर्नलिस्ट्स फोरम, एसजेएफ सार्क देशों पत्रकारों के हित में लड्ने के लिए गठित सबसे बडे पत्रकार संगठन हैं ।
Write to Diya Mali

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook