ब्रेकिंग न्यूज़

 फिलीपींस में भीषण तूफान ‘फनफोन’, 16 लोगों की मौत

फिलीपींस में भीषण तूफान ‘फनफोन’ के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. पीटीआई के मुताबिक ये सभी मौतें मध्य फिलीपींस में हुई हैं. 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान ने दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचा दी. मकानों की छतें उड़ गईं और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. तूफान के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अब भी बाधित हैं. ‘फनफोन’ के कारण हुई तबाही का पूरा आकलन अभी बाकी है.

‘फनफोन’ से बोराके, कोरोन और फिलीपींस के दूसरे मशहूर पर्यटन स्थलों पर भारी नुकसान हुआ है. तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया. पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए. दसियों हजार लोग फंस गए जिन्हें बाद में राहत शिविरों में ले जाया गया. ऐसे करीब 16 हजार लोग हैं.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook