ब्रेकिंग न्यूज़

 कनाडा में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट 

ओटावा: कनाडा के पोर्टहार्डी में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 1.0 किलोमीटर की गहराई के साथ इसका केंद्र शुरू में 50.573 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 130.001 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया. हालांकि, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, वर्तमान में सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है.बता दें कि पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में भी बीते शुक्रवार को भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया था,  जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी थी . भूकंप के कारण कारण चार साल का एक बच्चा घायल हो गया था और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए थे. इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के मुताबिक 6.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश था और यह सतह से करीब 210 किलोमीटर नीचे था.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook