ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केस 30 लाख के पार

वाशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगभग सभी देश इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अबतक 1 करोड़ 19 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 5 लाख 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 68 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से 30 लाख 97 हजार से ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 13 लाख 54 हजार से ज्यादा है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 50 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 422,851 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,267 लोग मारे गए हैं। इसके बाद कैलिफॉर्निया में 277,433 कोरोना मरीजों में से 6,445 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook