ब्रेकिंग न्यूज़

 WHO से आधिकारिक तौर पर अलग हुआ अमेरिका, लाखों करोड़ों की फंडिंग भी रोकी

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका को आधिकारिक तौर पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) से अलग कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने दी है। इसकी नोटिस भी जारी की गई है। बॉब ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को राष्‍ट्रपति कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि अमेरिका कोरोना महामारी के बीच डब्‍लूएचओ से आधिकारिक तौर पर अलग हो गया है। उन्‍होंने कहा कि महामारी के समस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का ये निर्णय अमेरिका को बिल्‍कुल अलग कर देगा।

आपको बता दें कि इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर कोरोनावायरस के फैलने के मामले में चीन को बचाने और सही समय पर दुनिया को जानकारी न देने का आरोप लगाया था। अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली लाखों करोड़ों की फंडिंग भी रोक दी थी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook