ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिका : FCC ने Huawei और ZTE को बताया सुरक्षा के लिए ख़तरा
अमेरिका के संघीय संचार आयोग (एफसीसी) ने अमेरिकी संचार नेटवर्क को सुरक्षित करने के अपने प्रयासों के तहत चीन की हुआवे टेक्नोलॉजीज कंपनी और जेडटीई कॉर्पोरेशन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना है। ये अमेरिकी बाजार से चीनी निर्माताओं को रोकने की दिशा में उठाया गया एक कदम है जहां छोटे ग्रामीण सस्ते नेटवर्क उपकरणों पर भरोसा करते हैं। एक प्रेस रिलीज में एफसीसी ने कहा कि इस कार्रवाई का अर्थ है कि कई छोटे ग्रामीण वाहक द्वारा उपयोग की जाने वाली संघीय सब्सिडी का पैसा अब इन कंपनियों द्वारा उत्पादित उपकरणों को खरीदने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है।

बयान में कहा गया कि Huawei और ZTE दोनों का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन के सैन्य तंत्र से घनिष्ठ संबंध है। मामले में एफसीसी के चेयरमैन अजीत पई ने ट्वीट कर कर कहा कि हम एक स्पष्ट संदेश भेज रहे हैं कि अमेरिकी सरकार और विशेष रूप से एफसीसी अमेरिकी कम्युनिकेशन नेटवर्क में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को फायदा उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि व्यापार, कोरोनो वायरस और सुरक्षा मुद्दों पर बीजिंग और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ने के बीच एफसीसी ने चीनी कंपनियों की तेजी से छानबीन की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook