ब्रेकिंग न्यूज़

 नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी में 2764 पदों पर वैकेंसी
नई दिल्ली। नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश में वैकेंसी है। एनएचआरएम ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 8 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। 28, जनवरी 2020 तक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।

पदों की जानकारी

कुल पदों की संख्या- 2764

पदों के नाम-पैरामेडिकल वर्कर, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, अकाउंटेंट, जिला स्वास्थ्य और कल्याण सह सामुदायिक प्रक्रिया सहायक, डाटा मैनेजर।

स्टाफ नर्स के पदों पर सबसे ज्यादा वैकेंसी हैं। बता दें कि ये भर्तियां संविदा पर होंगी।

नौकरी का स्थान- उत्तर प्रदेश (पद राज्य, मंडल और जिला स्तर पर भरे जाएंगे)

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता- पदों के हिसाब के शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग है। इन पदों के लिए डिप्लोमा नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/10वीं के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा/एमबीए और अन्य योग्यताएं।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा- पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र अलग-अलग निर्धारित है।

आवेदन कैसे करें

इन पदों पर आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें। फॉर्म जमा होने के बाद आवेदक को फोन पर यूजर आईडी और पासवर्ड का एसएमएस आ जाएगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook