ब्रेकिंग न्यूज़

बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

Sarkari naukri vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ 1-38/2013/16 दिनांक 26.07.2019 द्वारा दिए गए निर्देश तथा छ.ग. कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी के नियम 15.4 के अनुरूप कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें के औषधालयों के लिये बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र के प्रारूप में औषधालयों के नाम अंकित किये गए हैं।

Open photo

Open photo


विभाग का नाम

छ.ग. कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं. सी, द्वितीय तल नवा रायपुर, अटल नगर

पोस्ट नाम

बीमा चिकित्सा पदाधिकारी (द्वितीय श्रेणी)

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या - 30 पद

पात्रता

सामान्य क्षेत्र में रू. 57150/- अनुसूचित क्षेत्र में रु. 69850/-
 
कुल पद- 15 (अजा. 04
-
अ.ज.जा. - 05 अ.पि.व. 04 अना. -02)

(कुल रिक्तियों में से विकलांग आवेदकों के लिये आरक्षित पदों की संख्या 02)
एम.बी.बी.एस., भारतीय / छ.ग. चिकित्सा परिषद में पंजीयन आवश्यक
 
Open photo
 
Open photo

आवेदन की अंतिम तिथि

पदों के भरने तक

आवेदन कैसे करें
  1. निर्धारित प्रारूप में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में टाईप कर प्रस्तुत करें।
  2. आवश्यक प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक योग्यता, जाति, छ.ग. मेडिकल काउंसिल में पंजीयन का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि) की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें।
  3. आवेदन पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से संचालनालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक सी, द्वितीय तल, नया रायपुर में प्रेषित किये जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
  1. ये नियुक्तियों छ.ग. कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी के नियम 15.4 के अंतर्गत संविदा आधार पर की जाएंगी।
  2. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को नियुक्ति के लिये प्राथमिकता दी जावेगी। योग्य उम्मीदवार न होने पर अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार किया जायेगा।
  3. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करनी होगी।
  4. आरक्षण की गणना बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के रिक्त पदो के अनुसार की जाएगी।
  5. आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी। सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के मामले में संविदा नियुक्ति अधिकतम 10 वर्ष की अवधि के लिये या 70 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, के लिये दी जा सकेगी।
  6. नियुक्त किये गए चिकित्सकों को प्रथमतः एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी जाएगी। आवश्यकतानुसार नियुक्ति की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस अवधि में उन्हें राज्य शासन द्वारा निर्धारित निश्चित एवं समेकित वैतन दिया जाएगा।
  7. इस नियुक्ति का आगामी नियमितीकरण, पदोन्नति आदि के लिए दावा नहीं किया जा सकेगा।
  8. दिए गए पद में भर्ती के लिए कुल पदों के भरने तक अथवा अधिकतम एक वर्ष के समय सीमा तक या जो पहले हो, आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। संचालनालय में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर काउंसिलिंग के द्वारा आवश्यकतानुसार नियुक्तियों की जायेंगी।(एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook