ब्रेकिंग न्यूज़

 MPPEB Recruitment 2020: सब इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
MPPEB Recruitment 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने ग्रुप-3 के अंतर्गत सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2020 है। परीक्षा 9 और 10 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि भर्ती के तहत कुल 52 रिक्तियां भरी जानी हैं।

उम्मीदवार इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 28 सितंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन सुधार करने की प्रारंभ तिथि : 28 सितंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर, 2020

परीक्षा की तिथि : 9 और 10 दिसंबर, 2020

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म सेक्शन में जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां ग्रुप 3 (सब इंजीनियर/ड्राफ्ट्समैन) रिक्रूटमेंट टेस्ट-2020 के लिए अप्लाई करें। अब रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज ओपन होगा। यहां मांगी गयी जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरें। आगे इस्तेमाल के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

ये है शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा


1 जनवरी, 2020 को उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

बता दें कि परीक्षा का आयोजन 9 व 10 दिसंबर, 2020 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के केंद्रों, परीक्षा की अवधि, रिपोर्टिंग टाइम आदि विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook