ब्रेकिंग न्यूज़

 वज़न त्यौहार के लिए सज रही आंगनबाड़ी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

जिले भर में 1.40 लाख  से अधिक बच्चों का लिया जाएगा वज़न

कार्यकर्ता कर रही है जगह जगह दीवार पर नारा लेखन

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 जुलाई से वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन के लिए समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित भी की जाएगी। 
No description available.
 
इस बार वजन त्यौहार का आयोजन 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। जिले में 1.40 लाख बच्चों का वज़न लेने का लक्ष्य रखा गया है| 
No description available.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे ने बताया  ‘’वजन त्यौहार  को लेकर समस्त रायपुर जिले में आयोजन की तैयारी शुरु कर दी गई है । त्यौहार के दौरान बच्चों की लंबाई एवं वज़न  ज्ञात करने के लिए कार्यकर्ताओं  को प्रशिक्षण दिया गया है ।
No description available.
 
इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में जोनल अधिकारियों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक  की बैठक ली जा चुकी है ।
No description available.
जोनल अधिकारियों को वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी दी गई और  5 वर्ष से छोटे बच्चों का  वजन और लंबाई लेने की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर बताया गया है।जिले में लगभग 1.40 लाख  से अधिक बच्चों का वजन लिया जाएगा । 
No description available.
 
कुपोषित पाए गए बच्चों को लक्ष्य सुपोषण और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से  जोड़ा जाएगा । अति कुपोषित या गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) मे एडमिट करवाया जाएगा । इसी प्रकार एनीमिक पाई गई किशोरियों को भी मुख्यमंत्री पोषण अभियान से जुड़कर विशेष आहार के रूप में अंडा केला आदि दिया जाएगा साथ ही उनका नियमित फॉलो अप भी किया जाएगा। ‘’
No description available.

गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया:“ सेक्टर की 28 आंगनबाड़ी केंद्रों में इस वजन त्यौहार के दौरान 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ऊंचाई इन्फैंटोमीटर से  मालूम की जाएगी और जो बच्चे 2 वर्ष से अधिक उम्र के  हैं उनकी लंबाई  स्टूडियो मीटर से मालूम की जाएगी। इसका भी प्रशिक्षण समस्त पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया है ।‘’

रीता  चौधरी ने कहा ‘’कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नारा लेखन कर वजन त्यौहार के पक्ष में जन समुदाय के बीच वातावरण निर्मित किया गया है । इस बार विशेष रूप से सभी केंद्रों में  इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और वजन वृद्धि चार्ट भी लगाया गया है ।इस बार के वजन त्यौहार में 11 से 18 वर्ष की किशोरियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट और उनका वजन लेकर बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) निकाला जाएगा । त्योहार का उद्देश्य पोषण  पर जन जागरूकता में वृद्धि करना  किशोरियों के एमीनिया (खून की कमी) के स्तर में सुधार लाना भी है ।‘’

आंगनबाड़ी केंद्र अशोक नगर 2 की कार्यकर्ता कोकिला सिंह कहती है वजन त्यौहार को लेकर घर घर जा कर हितग्राहियों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर लाकर उनका लंबाई एवं वजन की जांच कराने के लिए प्रेरित  भी किया जा रहा है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook